acn18.com कोरबा/अंतहीन समस्याओं के साथ लोगों की अपेक्षाओं का दायरा बढ़ता जा रहा है। प्रशासन के द्वारा शुरू किए गए जनदर्शन में इस तरह के मामले लगातार आ रहे हैं और अधिकारियों के संज्ञान में लाया जा रहा है कि लोगों को बहुत कुछ चाहिए। लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया है ताकि जल्द परिणाम सामने आए।
कलेक्ट्रेट में जनदर्शन का आयोजन करने के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से संबंधित समस्याएं ना केवल सुनी जा रही हैं बल्कि उनका यथासंभव समाधान करने का प्रयास भी अधिकारियों की ओर से किया जा रहा है। समय के साथ लोगों की शिकायत दूर की जा रही है लेकिन शिकायतें हैं कि कम होने को तैयार नहीं। कोरबा जिले के मोहरा पंचायत के आश्रित गांव भाटापारा में सरकारी विद्यालय भवन की स्थिति दयनीय हो गई है। यहां के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यार्थियों के हित में नए विद्यालय भवन का निर्माण कराया जाना चाहिए।
जबकि रोगदा पंचायत से कुछ लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराने के साथ पंचायत के द्वारा चलाए जा रहे एक निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई और मनमानी पर रोक लगाने की मांग की।
कोरबा के वार्ड क्रमांक 11 नई बस्ती की युवती और वार्ड 26 मुड़ापार के नागरिक में आंखों की रोशनी चले जाने को लेकर प्रशासन से शिकायत की। इन्होंने अपनी सुविधा के लिए लैपटॉप और अन्य संसाधन की मांग की है।
बहुत सारे मामलों में लोगों से प्राप्त आवेदनों को लेकर प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई की गई है इसलिए समय के साथ इस तरह की शिकायत और समस्याएं आना स्वाभाविक है। मौजूदा मामलों को लेकर जो आवेदन लोगों के द्वारा दिए गए हैं उनमें कब तक परिणाम आते हैं इसकी प्रतीक्षा बनी हुई है।