spot_img

वन मितान जागृति कार्यक्रम आयोजित ,छात्रों को सतरेंगा में जंगल की खूबसूरती से कराया गया रूबरू

Must Read

acn18.com कोरबा /वन मितान जागृति कार्यक्रम के तहत कोरबा वनमंडल के पसरखेत परिक्षेत्र के मदनपुर शाला के छात्रों को सतरेंगा में जंगल की खूबसूरती से रूबरू कराया गया । कार्यक्रम में शाला से अपने शिक्षकों के साथ 62 बच्चो ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया । यह इन बच्चों के लिए पहला मौका था कि उनकी क्लासेस पहली बार खुले जंगलों में हुआ । बच्चो को तीन दलों में बांटा गया और उन्हें अपने से ग्रुप का नाम रखने को कहा गया जिसमें से बच्चो में अपने दल का नाम किंग कोबरा, टाइगर और साल वृक्ष के नाम पर रखा। जिसमें बच्चों ने पेड़ो को पहचानना सीखा उनके बोटनिकल नाम को जाना । पेड़ो के विभिन्न रहस्यों को जाना । जंगल भ्रमण के तहत बच्चों को वनों में 2 किलोमीटर तक भ्रमण किये । विभिन्न पक्षियों, कीड़ो , तितली को पहचानना सीखा। पूरे भ्रमण में बच्चों में बहुत ऊर्जा का संचार दिखा।

- Advertisement -

भ्रमण पश्चात जितेंद्र सारथी और अविनाश यादव के द्वारा सांपो के बारे में बताया । मदनपुर अपने किंग कोबरा के रहवास के लिये जाना जाता रहा है तो यह जागरूकता कार्य बहुत सार्थक सिद्ध होगा । पूरे कार्यक्रम से बच्चों में निडरता, नेतृत्व, सहयोग जैसे गुणों के विकास में सार्थक साबित होगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजीज खान सांसद प्रतिनिधि एवं श्री आशीष खेलवार उप वन मंडला अधिकारी दक्षिण कोरबा की अध्यक्षता में एवं श्याम राठिया मदनपुर सरपंच प्रतिनिधि, वासुदेव राठिया पसरखेत सरपंच प्रतिनिधि, त्रिलोचन राठिया वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष मदनपुर, प्राचार्य श्री बी.आर. राठिया एम समस्त शिक्षक की आतिथ्य में साथ ही वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री मती तोषी वर्मा, कमलेश कुम्हार, सहनी राठिया , राम नरेश यादव कमलेश कौशिक, सरोता बंजारे, जयराम, चंद्रशेखर, उपस्थिति में शामिल रहे ।

गौसेवकों को कुचला मेटाडोर वाहन ने, एक की मौत दूसरा घायल ,रोकने के लिए गए थे गौ तस्करी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर । रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार हुए है। पुलिस को मुखबिर से सूचना...

More Articles Like This

- Advertisement -