spot_img

एशियन किकबाक्सिंग चैम्पियशिप में छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक

Must Read

acn18.com कोरबा/अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से सम्बद्ध वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग (वाको) के मार्गदर्शन में एशियन किकबाक्सिंनग फेडरेशन द्वारा बैंकाक थाईलैंड 10 से 19 दिसम्बर तक आयोजित एशियन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ऋषि सिंह ने 89 किग्रा वज़न वर्ग पाइंट फाइटिंग किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अपने वजन वर्ग में थाईलैंड के सेंगसन कारू एवं इराक के अल अल्वनी नोरोल्लोद्दीन हुसैन नजीम से खेलते हुए आज कांस्य पदक जीता।

- Advertisement -

वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन की टीम में शामिल ऋषि सिंह की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा (पूर्व चेयरमैन- सीएसआईडीसी छत्तीसगढ़), कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, सहसचिव गौरव कोसले, रायगढ़ जिले के संयोजक जय यादव,अध्यक्ष सरनदीप सिंह, सचिव अमरदीप सिंह, सन्तोष निर्मलकर, वरिष्ठ खिलाडी प्रभात साहू, अशोक साहू, जुनैद आलम, लोकिता चौहान, रमेश साहू ,शुभम यादव, भरत लाल साहू, रामकुमार पांडेय, सरजीत बख्शी, अमन गुप्ता, व्यंकटेश मानिकपुरी सहित सभी किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

प्रशासन ने मनाया गौरव दिवस ,कापुबहरा में गिनाई सरकार की अब तक की उपलब्धि

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कलेक्टर की तस्वीर के सामने कर रहे हैं पूजा अर्चना, देखिए कलेक्टर से क्या मांग रहे हैं ग्रामीण. वीडियो

Acn18. Com.छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत के लोग पेंड्रा रोड सड़क पर आ...

More Articles Like This

- Advertisement -