spot_img

पुलिस ने सुलझाया युवती की हत्या का मामला ,अवैध संबंधों के चलते हुई थी वारदात ,आरोपी प्रेमी की हुई गिरफ्तारी

Must Read

acn18.com कवर्धा/ जिले के ग्राम इंदौरी निवासी युवती की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंधों के चलते यह घटना सामने आई थी जहां प्रेमी मनोज साहू ने अपनी प्रेमिका रानू साहू की हत्या कर लाश में फेंक दी है। दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। इस बीच मनोज का विवाह किसी दूसरी युवती से हो गया था इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला हत्या तक पहुंच गया।

- Advertisement -

कवर्धा जिले की पुलिस ने इंदौरी हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा ली है और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 19 वर्षीय रानू साहू को मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं बल्की उसका प्रेमी मनोज साहू ही निकला जिसने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए हमेशा के लिए उसकी सांसे बंद कर दी। 12 दिसंबर को ग्राम इंदौरी के खेत में रानू साहू की लाश मिली थी। मामले में अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु की। कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस मनोज तक पहुंची। पूछताछ के दौरान मनोज ने बताया,कि दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था इस बीच मनोज का विवाह किसी दूसरी युवती से हो गया। लेकिन रानू उसके साथ संबंध रखना चाहती थी यही वजह है,कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। घटना दिनांक को दोनों खेत में मिले और फिर से विवाद होना शुरु हो गया फिर क्या था आक्रोशित मनोज ने रानू को धक्का दिया जिससे खेत में रखे पत्थर में उसका सिर टकराया और खून बहने लगा इसके बाद मनोज ने उसी पत्थर से उसका सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया।

मामले में पुलिस ने आरोपी मनोज साहू के खिलाफ धारा 302 का अपराध कायम कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।

उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में गिनती शुरू:दोबारा से बाघों की गणना हुई शुरू नक्सल क्षेत्र में भी लग रहे कैमरे

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -