acn18.com कोरबा/कटघोरा वनमंडल में पाली वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत लाफा बनबांधा मार्ग पर एक मादा भालू की लाश मिलने से वन महकमे में हड़कंप की स्थिती देखी जा रही है। तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से भालू की मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। भालू का शव रिटायर्ड वन अफसर के फाॅर्म हाउस के पास पाया गया है। पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत भालू का पोस्टमार्टम किया जिसके बाद एसडीओ और रेंजर की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मादा भालू की मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
रायपुर : मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए दी करोड़ों की मंजूरी