spot_img

यहां 20 साल बाद स्कूल में क..ख..ग..घ : जवानों की वजह से नक्सलियों ने तोड़ दिया था, अब शेड के नीच लग रही कक्षाएं

Must Read

acn18.com बीजापुर /छ्त्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के एक गांव में 20 साल बाद स्कूल की घंटी बजी है। सलवा जुडूम के दौर में माओवादियों ने जिस स्कूल को बंद करवाया था, अब वहां आज फिर से कक्षाएं लगनी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि, पिछले 4 सालों से शिक्षा विभाग गांव में स्कूल खोलने प्रयास कर रहा था। नक्सल दहशत कम हुई तो स्कूल खोली गई है। यहां इलाके के 100 बच्चे पढ़ाई करेंगे। गांव में स्कूल खुलने के बाद ग्रामीणों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। फिर बच्चों को प्रवेश करवाया गया है।

- Advertisement -
कक्षाएं शुरू हो गई हैं।
कक्षाएं शुरू हो गई हैं।

दरअसल, जिला मुख्यालय से महज 11 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत मनकेली नक्सलियों का गढ़ था। पहले इस गांव में रोजाना स्कूल लगती थी। लेकिन, सलवा जुड़ूम के दौर में नक्सलियों ने स्कूल भवन तोड़ दी थी। इसकी वजह थी कि, फोर्स जब भी गांवों में आती थी तो उनके रुकने का स्कूल ठिकाना हुआ करता था। ऐसे में इस गांव के बच्चे पिछले 20 सालों से या तो पड़ोसी गांवों की स्कूलों में जाकर पढ़ाई करते थे या फिर जिला मुख्यालय में आश्रम-छात्रावास में रहकर शिक्षा लेते थे।

फीता काट कर शुभारंभ किया गया।
फीता काट कर शुभारंभ किया गया।

इस गांव में प्राथमिक शाला तो खोल दी गई है, लेकिन स्कूल भवन नहीं बना है। फिलहाल शिक्षा विभाग ने शेड निर्माण करवाया है और इसी शेड में बच्चों की कक्षाएं लगनी शुरू हो गई है। सोमवार को गांव वालों ने देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की। फिर फीता काट कर स्कूल का शुभारंभ किया है। परिजनों ने कहा कि, गांव में स्कूल नहीं था तो बच्चों को शिक्षा दिलाने हमें काफी दिक्कत होती थी। लेकिन, अब स्कूल खुल गई तो बच्चों को गांव में शिक्षा मिलेगी। पढ़ेंगे और नौकरी करेंगे।

पूजा अर्चना करते ग्रामीण।
पूजा अर्चना करते ग्रामीण।

150 से ज्यादा स्कूलों को खोलने का लक्ष्य

बीजापुर जिले के करीब 150 से ज्यादा स्कूलों को खोलने का लक्ष्य प्रशासन ने रखा है। ये वे स्कूलें हैं जिन्हें सलवा जुडूम के दौर में माओवादियों ने तोड़ दिया था। यहां कक्षा लगने नहीं दे रहे थे। कई बच्चे शिक्षा से वंचित भी हुए थे। हालांकि, अब धीरे-धीरे नक्सल दहशत कम हो रही है। ग्रामीणों में जागरूकता आ रही है। अब जिला प्रशासन उन इलाकों में स्कूल खोलने का प्रयास कर रहा है।

बरपाली में मनाया विधानसभा अध्यक्ष का जन्मदिन, सैकड़ों लोगों को बांटे कंबल

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -