सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत ,पूरे सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई ,अंत्येष्टी में पूरा गांव हुआ शामिल

acn18.com जांजगीर /तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक सीआरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत हो गई। मामला जांजगीर जिले का है जहां ग्राम पचरी केसला में यह घटना सामने आई। जवान की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। मामले में पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।

जांजगीर जिले का ग्राम पचरी केसला उस वक्त शोक के सागर में डूब गया जहां गांव में रहने वाले सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृत जवान अजय दिवाकर अपने गांव पचरी से केसला की तरफ जा रहा था तभी धान से लोड ट्रेक्टर ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसी अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। अंत्येष्टी से पूर्व अजय के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सीआरपीएफ के सीनियर कमांडेट ने अजय की कर्तव्य निष्ठा की जमकर तारीफ भी की।

अजय दिवाकर की अंत्येष्टी में पूरे गांव के ग्रामीणा शामिल हुए उन्होंने अपने लाडले सपूत को नम आंखो से विदाई दी गई।

देखिए वीडियो:लोगों को राशन मिलने में हो रही परेशानी, पार्षद के साथ किया गया प्रदर्शन ,खाद्य विभाग पर लगाए आरोप