spot_img

बीएसपी में गैस लीकेज के बाद विस्फोट:मॉक ड्रिल के लिए प्रोपेन प्लांट में दुर्घटना का ड्रामा, सबसे खतरनाक है यह गैस

Must Read

acn18.com भिलाई/भिलाई स्टील प्लांट के सबसे खतरनाक श्रेणी के प्रोपेन प्लांट-1 में दुर्घटना होने पर क्या सावधानी बरती जाए। इसके बाद में मॉक ड्रिल आयोजित करके बताया गया। मॉक ड्रिल के दौरान जहरीली गैस प्रोपेन का रिसाव होता है और उससे हुए विस्फोट में एक कर्मचारी घायल हो जाता है। ऐसे समय में बीएसपी ने उसे कैसे रेस्क्यू किया इसके बाद में पूरी जानकारी दी गई। गुरुवार को किए गए मॉक ड्रिल के दौरान प्रोपेन प्लांट 1 में अचानक प्रोपेन गैस का रिसाव शुरू हो जाता है। गैस से आग लगती है और वहां बड़ा विस्फोट होता है। विस्फोट होते ही प्लांट में काम करने वाले कर्मियों में अफरा तफरी मच जाती है। विस्फोट होते ही बीएसपी रेस्क्यू टीम अलर्ट हो जाती है। इस दौरान पता चलता है कि गोपी दास मानिकपुरी नाम का कर्मी बुरी तरह आहत हो गया है। बीएसपी की सुरक्षा टीम, फायर ब्रिगेड में अग्निशमन वाहन व मेन मेडिकल पोस्ट में एम्बुलेंस के लिए फोन किया जाता है। तुरंत टीमें वहां पहुंचती हैं। फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में लग जाती है। वहीं मेडिकल टीम तुरंत घायल को एंबुलेंस में डालती है और उसे मेन मेडिकल पोस्ट ले जाती है। वहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया जाता है और उसके बाद उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया जाता है।

- Advertisement -
आग को बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मी
आग को बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मी

 

दो मिनट में फायर ब्रिगेड और 6 मिनट में पहुंची एंबुलेंस
कार्यपालक निदेशक संकाय कार्यालय, निदेशक प्रभारी कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना किया। वह दुर्घटना स्थल में दो मिनट में पहुंच गई। इसी तरह एंबुलेंस को वहां पहुंचने में मात्र 6 मिनट का समय लगा। इससे समय रहते आहत व्यक्ति को उपचार हेतु मेन मेडिकल पोस्ट भेजा गया। आग और गैस रिसाव को कंट्रोल किया गया। कार्यस्थल से सभी 5 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 10 मिनट के भीतर पूरी स्थिति को कंट्रोल कर सामान्य कर दिया गया।

बेहद विस्फोटक गैस है प्रोपेन
बीएसपी के सुरक्षा अधिकारी पीडी सुन्दरानी ने बताया प्रोपेन बेहद विस्फोटक गैस है। कभी दुर्घटना हो तो यहां के कर्मचारी लापरवाही के चलते बड़ा जोखिम न उठाएं इसलिए समय-समय पर मॉक ड्रिल किया जाता है। इससे कर्मी हर वक्त सुरक्षा के प्रति चौकना व सक्रिय रहता है।

शिमला में आज कांग्रेस विधायकों की बैठक, बढ़ी पीएम मोदी की लोकप्रियता

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कलेक्टर की तस्वीर के सामने कर रहे हैं पूजा अर्चना, देखिए कलेक्टर से क्या मांग रहे हैं ग्रामीण. वीडियो

Acn18. Com.छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत के लोग पेंड्रा रोड सड़क पर आ...

More Articles Like This

- Advertisement -