spot_img

देखिए वीडियो: कबाड़ चोरों का पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस ,चोरी का तीन टन तांबा जप्त ,आरोपियों को भेजा गया जेल

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा/पुलिस कस्टडी से फरार कबाड़ चोर गिरोह के सरगना व डकैत राजा खान को एक साथी सहित चाकाबुड़ा नुनेरा जंगल में पकड़ा गया। उनसे पूरे दिन पूछताछ चलती रही। उनकी निशानदेही पर झाड़ियों में झिपाकर रखे गए 3 टन तांबे को बरामद किया गया। इसके बाद दोनों आरोपियों को शहर में पैदल मार्च कराते हुए कोर्ट पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।

सीएसईबी के बंद पड़े 200 मेगावाट पावर प्लांट में 18,19 नवंबर की रात दो दर्जन से अधिक कबाड़ चोरों ने धावा बोला था। चोर गिरोह के सदस्य करीब 7 टन तांबे के पार्ट्स की चोरी कर फरार हुए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तीन चोरों को मौके पर ही धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने कुसमुंडा निवासी शातिर बदमाश राजा खान के इशारे पर चोरी की बात कही थी। उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस 24 नवंबर की रात राजा खान को पकड़कर ले आई। उसे पूछताछ के लिए सी एस ई बी पुलिस चौकी में रखा गया था, लेकिन वह सुबह होने से पहले ही हथकड़ी खोल फरार हो गया। उसे और उसके साथी सुरा कछार निवासी यशवंत उर्फ काजू को 13 दिनों तक चले खोजबीन के बाद चाका बूढ़ा नुनेरा जंगल में पकड़ा गया। उनसे पूरे दिन पूछताछ के बाद पावर प्लांट के समीप झाड़ियों में छिपाकर रखे गए 3 टन तांबा के अलावा बाइक और खुखरी बरामद किया गया। देर शाम पुलिस ने दोनों आरोपियों को शहर में पैदल मार्च कराते हुए कोर्ट पहुंची। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल कराया गया।

इस पूरे मामले में पूछताछ के दौरान चौंकाने वाली बाते सामने आई है। दरअसल कबाड़ चोरी की वारदात में प्लांट के कुछ सुरक्षाकर्मियों की मिलीभगत भी थी, जिनके सहयोग से ही लाखो की चोरी को अंजाम दिया गया था। यह बात उजागर होने के बाद प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।

बहरहाल पुलिस ने कस्टडी से फरार सरगना को साथी सहित जेल दाखिल करा दिया है। मामले में अन्य आरोपियों की धर पकड़ शुरू हो गई है, लेकिन घटना ने सुरक्षा के नाम चल रही औपचारिकता की पोल खोल दी है। सी एस ई बी ही नही एस ई सी एल में भी सुरक्षा पर लगे कर्मचारी की मिलीभगत सामने आती रही है, जिसकी अनदेखी कबाड़ चोरी पर रोक लग पाना संभव नहीं है।

साल का आखिरी विवाह मुहूर्त 9 दिसंबर को:16 तारीख से शुरू होगा खरमास, इसलिए अगला शुभ लग्न 15 जनवरी को

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -