acn18.com कोरबा /पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान जिला अस्पताल के निजी सुरक्षाकर्मी हड़ताल पर चले गए है। वेतन नहीं मिलने से सभी के घर की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से चरमरा गई है। ठेकेदार से बात करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस मामले में बात तो यह भी सामने आ रही है,कि वेतन का भुगतान करने के बाद सुरक्षाकर्मियों को काम से निकालने की तैयारी की जा रही है,जिसे लेकर उनकी परेशानियां काफी बढ़ गई है।
कोरबा के जिला अस्पताल की सुरक्षा में लगे निजी सुरक्षाकर्मी इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं। पिछले तीन महिनों से उनके वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण उनके घर की आर्थिक स्थिती काफी खराब हो गई है। जैसे-तैसे उनका जीवन कट रहा है। वेतन नहीं मिलन के बाद भी वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखुबह ढंग से कर रहे थे लेकिन जब स्थिति पानी सिर से उपर तक जाने वाली पहुंची तब मजबूर होकर इन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। परफेक्ट सिक्योरिटी फोर्स में काम करने वाले करीब 30 सुरक्षाकर्मी दिन और रात की पाली में ड्युटी करते है। ठेकेदार से वेतन का भुगतान करने को कहा जाता है,तो उनके द्वारा घुमाया जा रहा है,यही वजह है,कि उन्हें हड़ताल करना पड़ रहा है।
अपनी जायज मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे सुरक्षाकर्मियों का कहना है,कि कंपनी द्वारा उन्हें काम से निकालने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया,कि उनके लंबित वेतन का भुगतान करने के बाद कंपनी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी,ऐसी स्थिति में वे कहां जाएंगे यह समझ से परे है। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है,कि ठेका कंपनी ने बीमा के नाम पर उनसे दो दो हजार रुपए ले लिए हैं जबकि ऐसी कोई व्यवस्था अस्पताल में है ही नहीं।
पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने से सुरक्षाकर्मी काफी परेशान हो गए है। किसी के घर का राशन नहीं भरा है,तो कोई अपनी वाहन का किश्त नहीं पटा पा रहा है। इस स्थिति में अस्पताल प्रबंधन को आगे आने की जरुरत है और ठेका कंपनी से बात कर उनके वेतन का भुगतान शीघ्र कराना चाहिए ताकी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित न हो सके।