Acn18.comजांजगीर/जांजगीर जिले नगर पंचायत शिवरीनारायण में रहने वाला एक परिवार कुछ दबंगो से काफी परेशान है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान के लिए दंबंग रास्त नहीं दे रहे हैं जिससे पूरा परिवार काफी परेशान है। नगर पंचायत के साथ ही कलेक्टर से शिकायत करने के बाद भी घर के लिए रास्ता नहीं दिया जा रहा है।
जांजगीर जिले के शिवरीनारायण में रहने वाला उत्तम शर्मा का परिवार इन दिनों काफी परेशान है। उनकी परेशानी की वजह कोई और नहीं बल्की क्षेत्र में ही रहने वाला एल्डरमैन व उसके साथी है जिन्होंने उसके मकान के सामने की जमीन पर कब्जा जमा लिया है जिससे निर्माणाधीन मकान के लिए रास्ता नहीं निकला पा रहा है। पीड़ित परिवार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर बना रहा है जिसके सामने एल्डरमैन के द्वारा ठेला गुमटी लगाकार रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। मकान के लिए रास्ता नहीं निकलने के कारण पूरा परिवार काफी परेशान है। समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कलेक्टर और नगर पंचायत सीएमओ से शिकायत भी की है बावजूद इसके उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।
मीडिया से चर्चा के दौरान उत्तम शर्मा के परिवार ने कहा,कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उनके द्वारा कुछ भी किया जा सकता है जिसकी पूरी जवाब देही शासन और प्रशासन की होगी। बहरहाल देखने वाली बात होगी,कि उत्तम शर्मा के मकान के लिए रास्ता निकल पाता है,कि नहीं।