acn18.com नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी के आगमन के साथ-साथ AQI में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हलांकि, शुक्रवार के मुकाबले AQI में मामूली सुधार दर्ज हुआ है लेकिन दिल्ली की शनिवार की सुबह भी स्मॉग की चपेट में ही रही। विजय चौक, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, हुमायूं रोड और आसपास के इलाकों में तो स्माग की चादर बिछी हुई है। शनिवार सुबह दिल्ली की AQI 332 दर्ज हुई है जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आती है। बता दें कि शुक्रवार को AQI 335 दर्ज हुई थी।
वायु प्रदूषण से लोगों को हो रही दिक्कतें
बता दें कि दिल्ली में हर साल ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ता जाता है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से AQI 300 के उपर ही दर्ज हो रहा है। इसके कारण दिल्ली के लोगों को खासी परेशानियों का समाना करना पड़ता है। वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को गले में खराश, आखों में जलन, सांस लेने में परेशानी जैसी कई बीमारियों को झेलना पड़ रहा है। जानकारों के मुताबिक वायु प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिए।
एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या है?
बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) किसी क्षेत्र की हवा की गुणवत्ता की जानकारी देने के लिए उपयोग में आता है। इस इंडेक्स से समाझा जाता है कि हवा में किन दूषित गैसों की कितनी मात्रा घुली है। वायु प्रदूषण मापने के लिए इस इंडेक्स में 6 कैटेगरी बनाई गई हैं। अगर AQI 0 से 50 के बीच दर्ज होता तो इसका मतलब वायु की शुद्ध मानी जाती है। अगर AQI 101 से 200 के बीच है तो मध्यम श्रेणी में माना जाता है। 201-300 के बीच ‘खराब श्रेणी होती है, और अगर 301-400 के बीच है तो बेहद खराब श्रेणी मानी जाती है। 401 से उपर वायु गुणवत्ता मानी जाती है तो गंभीर श्रेणी मानी जाती है।
अल्मोड़ा में हादसा, बारात की कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, घायलों को निकाला गया