spot_img

देश में खत्म होने की कगार पर कोरोना, अप्रैल 2020 के बाद सबसे कम केस, दो मरीजों की मौत

Must Read

acn18.com नई दिल्ली/कोरोना संक्रमण को लेकर देश में आज राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, अप्रैल 2020 के बाद आज कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं। बता दें कि छह अप्रैल 2020 को कोरोना के 489 मामले सामने आए थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार ( दो दिसंबर) के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल  275 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई। इसके अलावा देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4, 672  हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल  5,30,624 लोगों की मौत हुई है।

- Advertisement -

इन दो राज्यों में कोरोना से मौत
कोरोना महामारी के कारण बीते 24 घंटों में  केरल और छत्तीसगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक कुल मृतकों की बात करें तो यह 5,30,624 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है।

कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई
कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों से पता चलता है कि 24 घंटे की अवधि में देश के सक्रिय COVID-19 केसलोड में 95 मामलों की कमी दर्ज की गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,37,617 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक टीकों की 219.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

श्रीमद् भागवत गीता का मूल संदेश है कर्म करते रहो:श्रीकृष्ण ने अर्जुन को अगहन शुक्ल एकादशी पर दिया था गीता उपदेश और बताया था कर्म का महत्व

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रक्तदान करने के लिए आगे आए कोरबा के पत्रकार.वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान की स्मृति में हुआ आयोजन

ACN18.COM कोरबा / तिलक मार्ग स्थित प्रेस क्लब भवन में वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान की स्मृति में रक्तदान शिविर...

More Articles Like This

- Advertisement -