spot_img

मेडिकल काॅलेज में फिर शुरु हुआ निजी एंबुलेंस संचालकों का कारोबार ,सरकारी कर्मियों के साथ करते हैं सांठ गांठ, कट रही मरीजों की जेब

Must Read

acn18.com कोरबा /कोरबा के शासकीय मेडिकल काॅलेज परिसर में एक बार फिर से नियमों के विपरित निजी एंबुलेस को खड़ा किया जा रहा है। कायदे से निजी एंबुलेंस को परिसर के बाहर खड़े रहना चाहिए लेकिन विभागीय कर्मियों से सांठ-गांठ कर निजी एंबुलेंस के चालक परिसर के भीतर अपनी वाहनों को खड़ी कर नियमों का माखौल उड़ा रहे है,जिनके खिलाफ किसी तरह की सख्ती नहीं दिखाई जा रही है।

- Advertisement -

कोरबा के सरकारी मेडिकल काॅलेज में एक बार फिर से निजी एंबुलेंस चालकों की सक्रियता बढ़ गई है। नियमों को ताक पर रखकर उनके द्वारा परिसर में अपनी वाहनों को खड़ा किया जा रहा है और मरीजों के साथ ही शवों को छोड़ने के नाम पर मनमाना किराया वसूला जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर पूर्व भी एसीएन न्यूज की टीम ने आवाज उठाई थी जिसके बाद मेडिकल काॅलेज प्रबंधन ने सभी निजी एंबुलेंस को परिसर के बाहर खड़ी करने का आदेश दिया था। आदेश का कुछ दिनों तक पालन हुआ लेकिन फिर से व्यवस्था पुराने ढर्रे पर आ गई। दरअसल मेडिकल काॅलेज के कर्मचारी एंबुलेंस संचालकों से सांठ-गांठ कर लेते हैं। फिर मरीजों को मजबूर कर निजी एंबुलेंस में जाने की सलाह देते हैं और फिर कमिशन की राशि वसूल लेते है। मेडिकल काॅलेज प्रबंधन को चाहिए,कि जल्द से जल्द ऐसे निजी एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई ताकी मरीजों की जेब कटने से बच जाए।

देखिए वीडियो: आरक्षण में कटौती को लेकर सतनामी समाज का प्रदर्शन ,प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, 16 से 13 फीसदी किया गया है आरक्षण

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत मिलेगा आवास : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com/ छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।...

More Articles Like This

- Advertisement -