acn18.com कोरबा/पीडीएस दुकानों में उपभोक्ताओं को राशन की पूरी मात्रा देने के लिए Eपाश मशीन और इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा को कनेक्ट किया गया है। इसके बावजूद अनेक स्थानों पर समस्याएं बनी हुई है। कोरबा के एमपी नगर में लोगों के कार्ड पर ज्यादा मात्रा दर्ज करने के साथ उन्हें भौतिक रूप से कम राशन दिया जा रहा है। कई प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर सहायक खाद्य अधिकारी यहां पहुंचे और जानकारी हासिल की।
खबर के मुताबिक शहरी क्षेत्र में नगर निगम के महाराणा प्रताप नगर वार्ड में पीडीएस दुकान का संचालन करने का अधिकार कादरी नामक व्यक्ति को दिया गया है। बिना किसी सूचना और प्रक्रिया के यहां पर संचालन का काम अब महिला कर रही है। इसी के साथ पिछले कई महीनों से राशन दुकान समस्याओं से घिरी हुई है और लोग परेशान हो रहे हैं। दुकान के समय पर नहीं खुलने, राशन मिलने में दिक्कत होने के अलावा कई प्रकार की समस्याएं यहां बनी हुई है। नवंबर महीने में लोग ज्यादा ही परेशान हुए। पद्मा नामक महिला ने बताया कि उसे 75 किलो राशन दिया जाना बताया गया लेकिन मिला है केवल 55 किलो।
इस इलाके में रहने वाले हैदर राशन को लेकर काफी परेशान दिखे। वे काफी दिन से सोसाइटी खुलने का इंतजार कर रहे थे और चक्कर लगाने को मजबूर थे।
श्वेता अपने परिवार की अकेली सदस्य हैं। उम्रदराज होने के कारण फिंगरप्रिंट की समस्या हो रही हैं इस वजह से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है।
पीडीएस दुकान के परिसर में इस तरह की समस्याओं की जानकारी होने पर पार्षद प्रतिनिधि राम प्रसाद जयसवाल और नेहरू नगर वार्ड के पार्षद शैलेंद्र सिंह भी यहां पहुंचे । शैलेंद्र ने फोन पर खाद्य अधिकारी को मामले से अवगत कराया और संज्ञान लेने को कहा। इसका परिणाम जल्द हुआ और कुछ देर के बाद सहायक खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी यहां पहुंचे। उनके समक्ष पूरा मामला आया। लोगों को राशन कम दिए जाने को लेकर संचालक से जानकारी दी गई जिस पर महिला ने गोलमोल जवाब दिया। औपचारिक जानकारी लेने और जरूरी निर्देश देने के साथ विभाग के अधिकारी यहां से लौट गए। सबसे बड़ा सवाल यह है कि एमपी नगर की पीडीएस दुकान में पिछले कई महीनों से समस्या बनी हुई है और लगातार यह बात प्रशासन के पास पहुंच रही है। इसके बावजूद मसला हल क्यों नहीं हो रहा है यह अपने आप में हैरत की बात है।
बाघ के करीब से फोटो लेकर विवादों में फंसी रवीना टंडन, सफाई में कहा- वन विभाग की जीप ट्रैक पर ही थी