acn18.com एमसीबी /एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में भजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। भरतपुर सोनहत विधायक कार्यालय के सामने उनके द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान उन्होंने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष के पति के ढाबे पर अवैध रुप से शराब बेचने का भी आरोप लगाया।
प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन लगातार जारी है। एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में भरतपुर सोनहन विधायक कार्यालय के सामने भाजपा महिला मोर्चा की कर्मचारियों ने सड़क पर शराब की बोतलों को रख प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला पदाधिकारियों का आरोप है,कि कांग्रेस को सत्ता में आए चार साल का वक्त गुजर गया लेकिन अब तक शराबबंदी का वादा पूरा नहीं हो सका। जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी का वादा किया था।
भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि शराबबंदी का वादा अगर पूरा नहीं होता,तो सरकार को आगामी चुनाव में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
जीवनदीप समिती के कर्मचारियों का प्रदर्शन, तीन सूत्रीय मांगो को लेकर कर रहे प्रदर्शन