acn18.com कोरबा/दूसरे देशों की यात्रा और अन्य मामलों के लिए पासपोर्ट या पारगमन पत्र को सबसे आवश्यक दस्तावेज माना जाता है। अलग-अलग कार्यों से विदेश जाने वाले लोगों के लिए यह सबसे अनिवार्य है। भारत सरकार की नई व्यवस्था के अंतर्गत अब डाक विभाग के जरिए पासपोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। इस योजना को लेकर लोगों में काफी रूचि देखी जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से टक्कर लेने के लिए भारत पूरी तरह तैयार हो रहा है और बीते कुछ वर्षों में उसने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि विदेशों में पढ़ाई और डिग्री हासिल करने के बाद भी बहुत सारी प्रतिभाएं अपनी धरती पर रहकर काम करने की मानसिकता बनाए हुए हैं और ऐसा दिखा भी रही है। जबकि अन्य कारणों से बहुत सारे लोग दूसरे देश का रुख करने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए पासपोर्ट आवश्यक है। पहले राजधानी स्तर से यह काम हो रहा था लेकिन अब जिला मुख्यालय में डाकघर इस प्रक्रिया को संपन्न कर रहा है। प्रतिदिन 15 से 20 लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए डाक घर पहुंच रहे हैं।
कुछ मामलों में लोगों को रायपुर बुलवाया जाता है अन्यथा सामान्य मामले से लेकर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी सब कुछ जिला स्तर से ही जारी किया जा रहा है।दावा किया जा रहा है कि आने वाले कुछ वर्षों में कोरबा जिले में हजारों की संख्या में लोगों के पास पासपोर्ट होंगे।
26 नवंबर को अंगीकार किया गया था भारत का संविधान,कलेक्ट्रेट में प्रस्तावना का किया गया पठन