spot_img

सैकड़ों पीडीएस दुकानों में लोगों को नहीं मिल रहा राशन,वेट मशीन और ई-पास की कनेक्टिविटी का चक्कर

Must Read

acn18.com कोरबा/सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन लोगों को सही मात्रा में देने की कोशिश की जा रही है लेकिन इसके रास्ते में रोड़े बने हुए हैं। वैट मशीन और ई-पाश की ब्लूटूथ से कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण परेशानी कायम है। पीडीएस दुकान संचालक संघ ने इस मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

- Advertisement -

कोरबा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 500 पीडीएस दुकान संचालित की जा रही है जिनके माध्यम से यहां पर पंजीकृत उपभोक्ताओं को सरकारी राशन दीया जाना सुनिश्चित किया गया है। सरकार की नीति के अंतर्गत दुकानों की व्यवस्था बदली गई है। यहां पर अब E-Pash और वेट मशीन के जरिए इस काम को किया जाना है। इसकी फंक्शनिंग को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय परिसर में दुकान संचालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।।श्यांग से आई कर्मी ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से काफी दिक्कतें हो रही है।

परेशानी यह है कि नई प्रणाली की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते राशन देना संभव नहीं हो रहा है और ऐसे में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की परिस्थितियों में कई दिनों से दुकानें बंद पड़ी हैं और लोग परेशान हो रहे हैं। नई व्यवस्था से किसी को कोई लाभ नहीं होना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रोग्रामर ने बताया कि तकनीकी समस्याओं का समाधान करने के लिए विजंटेक कंपनी के इंजीनियर को यहां बुलाया गया है। जिस भी स्तर पर समस्या होगी उसे हल करने के लिए कोशिश करेंगे।

नवंबर की शुरुआत से ही जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से राशन का वितरण सही ढंग से नहीं होने को लेकर शिकायतें मिलती रही हैं। सर्वर डाउन तो कभी दूसरी समस्याओं की जानकारी देने के साथ उपभोक्ताओं को चलता किया जा रहा है। पीडीएस दुकान संचालकों को प्रशिक्षण देने के बाद मामले का हल हो सकेगा इसकी बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है क्योंकि पूरी व्यवस्था नेटवर्क कनेक्टिविटी पर टिकी हुई है

समय से पहले जन्मे बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा,बच्चे को छोड़ भागी माँ, अस्पताल ने पुलिस को जानकारी दी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -