spot_img

राजस्थान के बीकानेर के लिए रेल सुविधा देने की कोशिश,रेल मंत्री से की जाएगी चर्चा, बताया सांसद ने

Must Read

acn18.com कोरबा/रेलवे को ज्यादा राजस्व देने के बावजूद कोरबा की उपेक्षा काफी समय से होती रही है। इन सबके बीच कोरबा से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाने की मांग की जा रही है। राजस्थान के बीकानेर शहर तक कोरबा से ट्रेन चलाने के लिए कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत ने रेल मंत्री से चर्चा करने की बात कही है।

- Advertisement -

वर्तमान में अमृतसर, विशाखापट्टनम, नागपुर, त्रिवेंद्रम के लिए लंबी दूरी की ट्रेन कोरबा से संचालित हो रही हैं। कई स्तर से मांग की जा रही है कि राजस्थान के लिए भी सीधी ट्रेन कोरबा से चलाई जानी चाहिए। सांसद ज्योत्सना महंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि रेल सुविधा को लेकर अगले सत्र में रेल मंत्री से वार्तालाप किया जाएगा। निश्चित रूप से कोरबा और बड़े हिस्से को इस ट्रेन के चलने से सुविधा प्राप्त होगी।

1 नवंबर से धान खरीदी का काम कोरबा जिले में शुरू हो गया है। कुछ इलाकों में नए केंद्र खोले गए हैं। इससे लोगों को राहत मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी मसलों को लेकर जिलाधीश को अवगत कराया गया है। भानूप्रतापपुर में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेत्री पूरी तरह आश्वस्त हैं कि वहां पर आखिरकार जीत हमारे उम्मीदवार की होगी ।

सार्वजनिक जीवन में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीतकर कोरबा कोरिया संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व ज्योत्सना महंत कर रही हैं। समय-समय पर लोकसभा क्षेत्र का प्रवास करने के साथ भी समस्याओं को जानती हैं और इनका निराकरण करने के लिए आवश्यक कोशिश भी करती हैं।

विश्व बाल दिवस पर रेलवे क्षेत्र में प्रतियोगिताएं आयोजित,बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, दिखाई प्रतिभा

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -