spot_img

विश्व बाल दिवस पर रेलवे क्षेत्र में प्रतियोगिताएं आयोजित,बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, दिखाई प्रतिभा

Must Read

acn18.com कोरबा/कोरबा के रेलवे क्षेत्र में विश्व बाल दिवस के मौके पर बच्चों के लिए रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने इस आयोजन में उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजकों ने आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम करने का संकल्प दोहराया है।

- Advertisement -

रेलवे एम्पलाइज ओबीसी एसोसिएशन की ओर से यह आयोजन कोरबा में पहली बार किया गया। रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए चित्रकला और रेखांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कई प्रकार के विषय रखे गए। बच्चों ने रंग और तूलिका के माध्यम से अपनी कल्पना को आकार दिया और बताने का प्रयास किया कि वे काफी कुछ हुनर रखते हैं। आयोजकों ने इस प्रयास को लेकर जानकारी दी।

कोरबा के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक की धर्मपत्नी निधि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुई। संक्षेप में उन्होंने अपनी बात रखी और बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक विकास के लिए काफी सहायक होती हैं। इस प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किए गए कौशल कि यहां पर उपस्थित सभी लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में उनका प्रदर्शन और बेहतर होगा

फेसबुक पर प्रेम जाल में फंसा बिहार से युवती को होटल के कमरे में बुलाया, प्रेमी ने मास्क हटाया तो उड़ गए होश

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -