spot_img

ओवर स्पीडिंग और शराब के नशे में हो रहे एक्सीडेंट,अचानक कार्रवाई भी कर रही यातायात पुलिस, चालक रहें सावधान

Must Read

acn18.com कोरबा /सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों को यह नहीं समझना चाहिए कि उनकी हरकतों को कोई देख नहीं रहा है। इस तरह के मामलों में अचानक जांच के साथ कार्रवाई की जा रही है। इसी के साथ जागरूकता का वातावरण बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

- Advertisement -

कोरबा जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कई स्तर पर काम किया जा रहा है ताकि इनके ग्राफ को कम किया जा सके। सड़क हादसों में होने वाली मौत और लोगों के घायल होने का सिलसिला कैसे नियंत्रित हो, इस लिहाज से जतन किए जा रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक के अध्ययन में पाया गया है कि मूल रूप से जरूरत से ज्यादा स्पीड और शराब के नशे में वाहन चलाने पर ही हादसे होते हैं बताया गया की ऐसे मामलों में लगातार नजर रखी जा रही है और सरप्राइस चेकिंग करने के साथ आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है ताकि वाहन चालकों के भ्रम को दूर किया जा सके।

बिलासपुर अंबिकापुर नेशनल हाईवे बांगो पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हादसों की संख्या लगातार बड़े हैं यहां पर कुछ डेंजर स्पॉट्स आईडेंटिफाई किए गए हैं। इन्हें समाप्त करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को कहा गया है। इसके अलावा यातायात पुलिस लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए हुए हैं।

काफी समय से कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य मार्ग और हाईवे पर घटनाएं हो रही हैं और इनमें जन हनी का दायरा बढ़ रहा है। कोशिश यही है कि चाहे कुछ भी हो, तस्वीर बदली जाए।

देखिए वीडियो:कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कटघोरा से रायपुर CM हाउस तक निकले पदयात्रा पर

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -