spot_img

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की हुई मौत, अंधेरे सड़क पर बुझा घर का इकलौता चिराग….

Must Read

acn18.com कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में निरंतर हो रहे सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है.वजह है, खराब सड़कें जिसमे गड्ढे, धूल के साथ स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होना , बातें बड़ी बड़ी है पर सुविधाएं वास्तव में नगण्य है, जिसका खामियाजा लोग अपनो को खोकर चुका रहे हैं।

- Advertisement -

बीते शनिवार की रात अंधेरी सड़क ने एक घर के चिराग को बुझा दिया। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मण टीपर रोड पर गेवरा खदान जाने वाले मुख्य मार्ग पर गेवरा हेलीपैड से कुछ ही दूर पहले एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे युवक सड़क पर सिर के बल जा गिरा.रास्ते से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी गई.इस दौरान लोग वीडियो बनाते रहे किसी ने खून से लथपथ युवक को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई, डायल 112 में तैनात आरक्षक विद्या सागर रात्रे एवम चालक सूरज रात्रे ने सड़क पर पड़े युवक को वाहन में डाला और विकास नगर स्थित अस्पताल ले आए जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया., घटना शनिवार की रात तकरीबन 9: 30 बजे की बताई जा रही है। सिर पर गंभीर चोट की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृत युवक की पहचान रूपेश कुमार शर्मा पिता मोहन लाल शर्मा उम्र तकरीबन 23 वर्ष प्रगति नगर दीपका निवासी के रूप में हुई है। कुसमुंडा पुलिस द्वारा रविवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।

एक ओर यह दुखद हादसा दूसरी ओर मृतक रुपेश की मां पहले ही गुजर गई है पिता भी काफी दिनों से अस्वस्थ है घर पर एक बड़ी बहन है जिसके अभी शादी नहीं हुई है, घर का पूरा खर्च रुपेश के कंधों पर था और इस दुखद घटना में रुपेश की मौत हो गई घर का इकलौता बेटा कमाने वाला वह भी अब सड़क दुर्घटना में काल के गाल में समा चुका है, परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

रायपुर : कर्ज लेकर केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे मुनेश्वर को मुख्यमंत्री ने दिया आर्थिक संबल

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -