acn18.com मुंगेली/प्रदेश के मुंगेली जिले के ग्राम बदरा में गोवर्धन पूजा अनोखे अंदाज में मनाया जाता है। यदुवंशी अपने प्रमुख देवता की पूजा पाठ कर गांव की गलियों में डंडा खेलते हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी यह पंरपरा चली आ रही है जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है।
मुंगेली जिले के पथरिया जनपद के ग्राम बदरा में गोवर्धन पूजा अनोखे अंदाज से मनाया जाता है। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है जो आज भी निरतंर जारी है,जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी गाँव के लोग करते आ रहे है।सबसे पहले गांव में रहने वाले हर किसी को निमंत्रण दिया जाता है,जिसके बाद गांव के प्रमुख देवता की पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की जाती है। यदुवंशी अपने रंग बिरंगी परिधान में सजकर व सिर पर पगड़ी बांध कर हाथ में लाठी डंडा रख कर गाजे बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण कर किसानों को गोवर्धन पूजा में आमंत्रित करते हैं,साथ ही गली मोहल्ले में डंडा से खेल करते हैं।गांव के ग्रामीणों द्वारा डंडा नाचने वाले यदुवंशियों को दान में धान व पैसा दिया जाता ,इस डंडा नाच को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है ,अंतिम में गोवर्धन की पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया जाता है और सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना भी की जाती है।
गोवर्धन पूजन के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जाता हैं। डंडा नाच का यह दौर देवउठनी एकादशी तक चलता है। गांव के ग्रामीणों को पूरे साल इस पल का इंतजार रहता है ताकी वे अपनी पुरानी परंपरा का निर्वहन कर सके।