acn18.com (GPM) / गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में मंगलवार को मुख्य वन संरक्षक (Chief Conservator of Forest) बिलासपुर राजेश चंदेले अपनी टीम के साथ मरवाही वनमंडल पहुंचे हैं। यहां खोडरी रेंज के बस्तीबगरा और गौरेला रेंज के अमरकंटक से सटे ठाणपथरा इलाके में अवैध कटाई को लेकर जांच की जा रही है।
खोडरी रेंज में बड़ी संख्या में पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायतें वन विभाग को मिली थी। वहीं सोमवार को दिनभर वन विभाग की अलग-अलग टीमों ने जिले के आरा मिल और फर्नीचर कारोबारियों की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की। वन विभाग की टीम ने पेंड्रा और खोडरी रेंज में लगभग साढ़े 5 लाख रुपए की इमारती लकड़ियों को जब्त किया। छापेमार कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से रखे बेशकीमती लकड़ी के 308 सिलपट की जब्ती की गई।
वन विभाग को 365 घनमीटर लकड़ियां ऐसी भी मिली हैं, जिनकी कटाई की अनुमति पंचायत और राजस्व विभाग ने दी थी। लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर पंचायत और राजस्व विभाग ने इतने बड़े पैमाने पर कटाई की अनुमति कैसे दी? आरा मिल में मिली इन लकड़ियों ने बेतहाशा कटाई की पोल खोलकर रख दी है, जिसमें पंचायत और राजस्व विभाग की भी सांठगांठ नजर आ रही है। गौरेला और मरवाही रेंज में कोई कार्रवाई नहीं होने से वन विभाग में गुटबाजी की बात भी सामने आ रही है।
वहीं गौरेला के नायब तहसीलदार ने सारबहरा तिराहे में रविवार देर रात दो ट्रैक्टर्स में लकड़ियां ले जाते हुए पकड़ा। आरोपी विशालकाय पेड़ को काटकर रायपुर की मिल में खपाने के लिए लेकर जा रहे थे। राजधानी रायपुर के लकड़ी तस्कर मरवाही वनमंडल में एक्टिव हैं। रायपुर की प्लाईवुड फैक्ट्रियों में लकड़ियां खपाने के लिए सेमल के पेड़ों पर मिली छूट का फायदा उठाकर उसकी जमकर कटाई करवा रहे हैं।
बिलासपुर CCF राजेश चंदेले के निर्देश पर लगातार 2 दिनों से मरवाही वनमंडल में कार्रवाई की जा रही है। जिले में बेतहाशा वनों की कटाई का खुलासा हुआ है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अवैध कटाई के फोटो-वीडियो भी पोस्ट किए थे, जिसके बाद वन विभाग की टीम जागी और अब जाकर कार्रवाई की जा रही है। लोगों ने शिकायत की थी कि वन और राजस्व भूमि में सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। सीसीएफ राजेश चंदेले ने कहा कि मरवाही वनमंडल में इतने बड़े पैमाने पर कटाई की शिकायतें मिलना बेहद गंभीर मसला है। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।
पिछले दिनों अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन में की जा रही बेतहाशा कटाई के मामले में बीट गार्ड गोविंद कुमार रौतेल को निलंबित कर दिया गया था। वहीं रेंजर बीएस पंदराम को भी नोटिस जारी किया गया था। 24 सितंबर को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जंगल की अवैध कटाई करते हुए 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। मरवाही वनमंडल से सटे अचानकमार टाइगर रिजर्व (मुंगेली जिला) के बफर जोन में टेंट लगाकर आरोपी रात के अंधेरे में लगातार पेड़ों की कटाई कर रहे थे।
केदारनाथ से 2 किमी. दूर हेलिकॉप्टर क्रैश:2 पायलट समेत 7 लोगों की मौत, कोहरे की वजह से हुआ हादसा