spot_img

सर्वर डाउन होने से लोग परेशान, हितग्राहियों को राशन मिलने में हो रही परेशानी, समस्या का नहीं हो पा रहा समाधान

Must Read

acn18.com सक्ती /सर्वर डाउन होने के कारण इन दिनों पूरे प्रदेश में शासकीय उचित मुल्य की दुकानों में राशन के आबंटन में संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तकनीकी खामी के कारण राशन आबंटन का काम कछुआ गति से चल रहा है जिससे संचालकों के साथ ही हितग्राहियों को भी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।

- Advertisement -

शासन के योजनाओं के संचालन में मशीनों के सहयोग लिए जाने से भले ही शासन को चूना लगाने वाले दुकानदारों और फर्जी राशन कार्ड धारियों के कालाबाजारी पर लगाम लगा हो लेकिन आमजन् गरीब हितग्राहियों को इसके कारण अब भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है दरअसल छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के विकासखंड अंतर्गत संचालित तमाम शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में हितग्राहियों के अंगूठे के निशान लेने वाली कंप्यूटरीकृत ई – पाॅस मशीन का वर्जन जब से अपग्रेड किया गया है तब से जिले भर के तमाम दुकानों की मशीनों में नेटवर्क फैल और एरर बताये जाने के बाद अधिकतर लोगों को कई कई दिनों तक अपना सारा काम काज छोड़कर बार बार दुकानों के चक्कर काटने पड़ रहे है, जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों में भारी निराशा व आक्रोश व्याप्त है क्योंकि वे लोग प्रतिदिन कमाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैँ और ऐसे में यदि प्रत्येक माह उनको चावल लेने के लिए सप्ताह भर चक्कर लगाना पड़े तो निराशा तो होगी ही, साथ ही साथ समस्त दुकानों के संचालक भी लोगों के ताने सुन सुन कर परेशान हैं।

सर्वर डाउन होने की समस्या को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के अलावा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को भी जिले के उचित मूल्य दुकानों के संचालक संघ ने लिखित आवेदन कर उक्त समस्या से सम्बन्धित निराकरण कराने की मांग की है अब देखना यह है कि गरीब लोगों और दुकानदारों की समस्याओं का हाल कब तक निकल पाता है।

बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप ,मुख्यमंत्री का जलाया पुतला

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -