acn18.com कोरबा/एसईसीएल की खदानों से कोयला चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए पाली पुलिस ने एक हाईवा को जप्त किया है। हाईवा में करीब 9 टन चोरी का कोयला लोड था। वैध दस्तावेज नहीं होने की स्थिती में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
खनिज विभाग में हुए अफरा-तफरी को लेकर ईडी की कार्रवाई जारी है बावजूद इसके कोरबा में कोयला चोरी का अवैध कारेबार थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे ही एक मामले में पाली पुलिस ने चोरी के कोयले से लोड एक हाईवा वाहन को जप्त किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़बुड़ के पास हाइवा वाहन कीचड़ में फंस गया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवा चालकों से पूछताछ करते हुए लोड कोयले के संबंध में वैध दस्तोवजों की मांग की लेकिन चालक कोई कागजात पेश नहीं कर सके। जिसके बाद पुलिस ने चालक परिचालक के साथ ही हाईवा में लोड 9 टन कोयला जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।