spot_img

छत्तीसगढ़: IAS समीर के घर मिला 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा, 47 लाख कैश; रिमांड पर फैसला होल्ड

Must Read

acn18.comरायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ED की छापेमारी के बाद पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। ED ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और IAS अधिकारी समीर विश्नोई को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां फैसला अब तक होल्ड है। समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला। ईडी की टीम ने 14 दिन की रिमांड मांगी है। इस रिमांड का विरोध करने कुछ नामी वकील भी आरोपियों की तरफ से कोर्ट में बहस किए। उधर विश्नोई की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी के जबरदस्ती परेशान करने की शिकायत की है।

- Advertisement -

ED के पास जब्त सोना की कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है। इधर बचाव पक्ष ने ईडी की कार्रवाई को गलत बताया है। गिरफ्तारी को भी अवैध बताया है। उनका कहना है कि आय से अधिक संपत्ति का मामला तो आईटी का है। इसमें ईडी का क्या काम? IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश करने से पहले मेकाहारा में उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया। उनके अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि, नवनीत तिवारी को भी हिरासत में लिया गया है। इन सभी पर कोयला कारोबारियों से अवैध लेनदेन और आय से अधिक संपत्ति जैसे आरोप हैं।

छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह कांपी धरती, लोगों ने महसूस किए भूकंप के तेज झटके; जानें कितनी थी तीव्रता

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

नाबालिग परिवार के हवाले, चार दिन से अस्पताल के आसपास देखी जा रही नाबालिग परिजनों के सुपुर्द, सिविल लाइन पुलिस ने पूछताछ...

acn18.com/  कोरबा की सिविल लाइन पुलिस ने उसे नाबालिग को पताशाजी के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है...

More Articles Like This

- Advertisement -