spot_img

छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह कांपी धरती, लोगों ने महसूस किए भूकंप के तेज झटके; जानें कितनी थी तीव्रता

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज यानी शुक्रवार की सुबह-सुबह धरती कांप उठी. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज सुबह 5.28 मिनट पर भूकंप आया. भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकलते देखे गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी है. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.

- Advertisement -

फिलहाल, छत्तीसगढ़ में आए इस भूकंप में किसी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, धरती डोलने की वजह से लोग सहमे जरूर नजर आए. भूकंप की वजह से घरों के सामान हिलते-डोलते दिखाई दिए और इसके बाद लोग भूकंप-भूकंप चिल्लाकर सड़क की ओर भागे. बता दें कि पिछले महीने 30 सितंबर को मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

भूकंप आने पर क्या करें और क्या ना करें

1- अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.

2- अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.

3- अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.

4- अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.

5- मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.

6- कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.

7- अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.

GST: ‘रोटी से बिल्कुल अलग है पराठा, चुकाना पड़ेगा 18 फीसदी जीएसटी’, टैक्स प्राधिकारियों का फैसला

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

acn18.com/ रायपुर. राजधानी के निजी होटल में आज इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी की जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से एक...

More Articles Like This

- Advertisement -