acn18.com कोरबा/राजकीय मेहमान के रुप में कोरबा पहुंचे सैय्यद हाशिमी मियां प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में शामिल हुए। इस्लाम धर्म के प्रमुख गुरुओं में से एक सैय्यद हाशिमी मियां ने धर्म को लेकर अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रेस क्लब कोरबा के पदाधिकारियों ने उनका सम्मान भी किया।
शहर के घंटाघर मैदान में आयोजित रहमते आलम काॅन्फ्रेंस में भाग लेने कोरबा पहुंचे मुस्लिम समाज के धर्मगुरु सैय्यद हाशिमी मियां पत्रकारों से रुबरु हुए। प्रेस क्लब कोरबा में आयोजित इस पत्रकार वार्ता में उन्होंने अपने अनुभवों को पत्रकारें के समक्ष रख। धर्म के विषय पर अपनी बात रखते हुए सैय्यद हाशिमी मियां ने कहा,कि विश्व का इतिहास गवाह है,कि धर्म के नाम पर कभी लड़ाईयां नहीं हुई। राजा,महाराजाओं की विस्तारवादी सोच के कारण युद्ध हुए। आतंकवाद को लेकर सैय्यद हाशिमी मियां ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा,कि इस्लाम धर्म कभी भी हिंसा की गवाही नहीं देता। इस्लाम तो शांति और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इस्लाम धर्म पर तब तक उंगलियां नहीं उठाई गई जब तक आतंकवादी संगठनों का गठन नहीं हुआ था। लश्कर-ए-तैयाबा,इंडियन मुजाहिदी सहित अन्य आतंकवादी संगठनों के कारण ही मुस्लिम धर्म पर सवाल उठे हैं जिसे लेकर सभी मुस्लिमों पर उंगली उठाना सही नहीं है।
पत्रकारो को संबोधित करने पहुंचे प्रेस क्लब पहुंचे सैय्यद हाशिमी मियां का जोरदार स्वागत किया गया। उनके सम्मान में भाषण भी दिया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने उनके आगमन पर हर्ष जताया।
सिटी बस का परिचालन जल्द से जल्द शुरु करने की मांग, आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन