acn18.com कोरबा/भारत सरकार ने अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को राहत देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अतिरिक्त चावल देना तय किया है। अब 3 महीने के लिए यह मात्रा लोगों को मुहैया कराई जाएगी। आदेश की जानकारी मिलने पर लोगों ने भारत सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।
कोविड-19 कालखंड में भारत सरकार के द्वारा लोगों को अधिकतम राहत देने की कोशिश की गई। चावल की अतिरिक्त मात्रा प्रति यूनिट के हिसाब से सितंबर तक लोगों को दी गई। अब 3 महीने और यह सुविधा लोगों को दी जानी है। नवंबर 2022 से लागू किया जा रहा है। गरीबी रेखा किस सूची में शामिल उपभोक्ताओं को इस योजना के प्रावधान का लाभ मिलेगा। सार्वजनिक उपभोक्ता भंडार पहुंचे लोगों को इस बारे में जानकारी हुई।
उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि उनके पक्ष में सरकार ने बहुत कुछ सोचा है। उपभोक्ता भंडार के संचालक ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 3 माह तक लोगों को अतिरिक्त चावल दी जानी है। इससे काफी लोग लाभान्वित होंगे।
जीवन के लिए भोजन को जरूरी माना गया है। किसी भी कारण से व्यक्ति को भूखा ना रहना पड़े इसके लिए सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर काम करते हुए राशन उपलब्ध कराने में लगी हुई है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अतिरिक्त चावल की मात्रा का सदुपयोग करने के बारे में हितग्राही गंभीरता दिखाएंगे
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए काउंसलिंग इसी माह से,18 नवंबर से शुरू होंगी यहां कक्षाएं