spot_img

कोरबा : राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन

Must Read

acn18.com कोरबा/प्रधान डाकघर कोरबा में दिनांक 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत दिनांक 10 अक्टूबर भारतीय डाक दिवस पर पथर्रीपारा में सुकन्या एवं अन्य खाते खोलने का कैंप आयोजित किया गया जिसमे सुकन्या, पीपीएफ सहित कुल 56 खाते खोले गये उक्त कार्य के लिए पार्षद मुकेश राठौर द्वारा सामुदायिक भवन में स्थान उपलब्ध कराया गया |

- Advertisement -

दिनांक 11 अक्टूबर डाक टिकट दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कोरबा में प्राचार्य श्री रणधीर सिंह जी के सौजन्य से प्रधान डाकघर कोरबा द्वारा फिलाटेली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के 49 छात्राओं ने भाग लिया पहले लिखित प्रतियोगिता की गई जिसमे से 8 छात्राओं ने अधिक अंक प्राप्त कर क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई उक्त छात्राओ से डाक विभाग से सम्बंधित एवं सामान्यज्ञान के प्रश्न पूछे गये जिसमे से प्रथम पुरस्कार स्वीटी केशरवानी, द्वितीय पुरस्कार त्रिशु चौहान एवं तृतीय पुरस्कार महिमा पात्रे को प्राचार्य के हाथों से ट्रॉफी प्रदान किया गया साथ ही खुशबू साहू एवं वर्षा टंडन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया|

कार्यक्रम के अंत में डाकपाल श्री विजय कुमार दुबे के द्वारा सभी छात्राओं के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिए जाने पैर हार्दिक बधाई देते हुए डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया मार्केटिंग एक्सुकेटिव श्री मोहित टाक द्वारा प्राचार्य एवं स्टाफ के द्वारा किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया उक्त प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में डाकघर के स्टाफ श्री डीजन देवांगन, प्रीतम जांगडे एवं कृष्णा देवांगन भी उपस्थित रहे|

दिनांक 12 एवं 13 अक्टूबर को शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय साडा कोरबा में आधार कैंप का आयोजन किया गया है जिसमे छात्राओ एवं अभिभावकों का आधार अपडेशन का कार्य किया जायेगा दिनांक 12 अक्टूबर को प्रधान डाकघर कोरबा में शाम 5 बजे ग्राहक सम्मलेन का आयोजन भी किया गया है ।

रेल रोको आंदोलन स्थगित:नए DRM का स्वागत कर आश्वासन का झुनझुना लेकर लौटे आंदोलनकारी, बोले-आंदोलन 15 दिन के लिए रोका गया

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*बस्तर की बिटिया अपूर्वा त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रीन समिट में पेश किया ‘नेचुरल ग्रीनहाउस मॉडल’, पर्यावरण बचाने के लिए दिया अनूठा समाधान”*

Acn18. Com.रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रीन समिट के तकनीकी सत्र 3 अक्टूबर 2024 अपराह्न में बस्तर की बेटी,...

More Articles Like This

- Advertisement -