acn18.com कोरबा /कोरबा के आत्मनंद स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। एसईसीएल के केंद्रीय मैदान में यह आयोजन होना है। आयोजन की तैयारियों के लिए पंपहाउस स्थित आत्मनांद स्कूल में एक बैठक ली गई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की खेल व कला संबंधी प्रतिभाओं को बाहर लाने की मंशा से सरकार द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। एसईसीएल के केंद्रीय खेल मैदान में यह आयोजन 13 से लेकर 15 अक्टूबर के बीच होगा। आयोजन को लेकर पंपहाउस स्थित आत्मानंद स्कूल में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले के सभी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्याें ने हिस्सा लिया।
आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह प्रतियोगिता कई मायनों में अहम मानी जा रही है। इस प्रतियोगिता में बच्चों के लिए विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे इसके साथ ही सांस्कृति प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिससे छात्रों के व्यक्तित्व का विकास भी होगा।