acn18.com कोरबा/कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। प्रतिबंधित अवधी में रेत तस्कर पंचायतों में मामुली सी रकम की अदायगी कर रेत का उत्खनन कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। ऐसे ही एक मामले में बरपाली तहसीलदार ने रेत से भरे एक ट्रेक्टर को जप्त किया है जिसके चालक द्वारा भैंसामुड़ा पंचायत में दो सौ रुपए देकर रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा था।
रेत का अवैध रुप से परिवहन करने के मामले में बरपाली तसीलदार ने एक ट्रेक्टर को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए उरगा पुलिस को सौंप दिया है। मीडिया के माध्यम से प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है,कि रेत तस्कर प्रतिबंधित अवधी में पंचायतों में मामुली सी रकम की अदायगी कर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। ट्रेक्टर चालकों ने खुद यह बात कुबूली है,कि उनके द्वारा भैंसामुड़ा पंचायत को दो सौ रुपए दिए गए हैं जिसके बदले उन्हें रेत का अवैध रुप से उत्खनन करने की छूट दी गई है।
रेत का अवैध कारोबार करने के संबंध में बरपाली तहसीलदार ने बताया,कि ग्राम पकरिया से गांडापाली के बीच रेत का अवैध परिवहन होने की सूचना मिली थी,कि जिसके बाद पटवारी को भेजकर ट्रेक्टर जप्ती की कार्रवाई की गई है। वहीं जिस तरह से पंचायतों में दो सौ रुपए देकर रेत का अवैध कारोबार करने की छूट दी गई है उसे लेकर तहसीलदार ने जांच करवाने की बात कही है।
गौरतलब है,कि एनजीटी के निर्देश पर रेत के उत्खनन और परिवहन पर रोक लगा हुआ है बावजूद इसके कुछ लोग अपने निजी स्वार्थों की सिद्धी के लिए इस कार्य में लिप्त है। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा।
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के विकास के लिए लगाई सौगातों की झड़ी