acn18.com कोरबा/कोरबा के एनटीपीसी पाॅवर प्लांट में कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ने वाले श्रमिक संगठन इंटक के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। 12 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव को लेकर पदाधिकारी ताल ठोंकने लगे हैं और मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह तरह के वादे किए जा रहे है।
कोरबा के एनटीपीसी में सक्रिय श्रमिक संगठन इंटक के पदाधिकारियों का चुनाव करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ने वाली इस संगठन के पदाधिकारी जुटने लगे हैं बाहर से भी पर्यवेक्षक कोरबा पहुंच चुके हैं और मतादाताओं को रिझाने में जुट गए है। 12 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव में खड़े प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने का काम शुरु कर दिया गया है जिन्होंने अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा,कि इंटक सबसे पुराना संगठन है जिसने हमेशा से ही कर्मचारियों के हित में लड़ाई लड़ी है।
इंटक के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए दो दिन बात वोट डाले जाएंगे। चुनाव में खड़े प्रत्याशि चाहते हैं,कि उनकी विजय हो इस कारण वे मतदाताओं को तरह तरह का प्रलोभन भी दे रहे है। बहरहाल चुनाव में किसकी विजय होती है इसका पता दो दिन बात चल जाएगा।