acn18.com बालको/बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान पर हुए हादसे में धनगांव निवासी युवक की मौत हो गई और उसका दूसरा साथी जख्मी हो गया। जबकि तीसरा भाग निकला। पीड़ित पक्ष के परिजन हादसे के लिए एक वाहन को जिम्मेदार बता रहे हैं । जबकि पुलिस की कहानी कुछ अलग है।
गम्मत देखने के लिए अजगरबहार गाव गए हुए धनगांव निवासी राजेश तंवर की हादसे में मौत हो गई। उसका एक साथी राजेश कंवर इस घटना में बुरी तरह से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के अनुसार गम्मत देखकर गाँव लौटने के दौरान एक जगह वाहन के आने से उनकी बाइक बेकाबू हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्हें बेटे की मौत की जानकारी हुई हादसे में घायल धड़गांव का राजेश कुमार कोरबा के जिला अस्पताल में भर्ती है जिसका एक पैर बुरी तरह से फैक्चर हुआ है ।
काफी कुरेदने पर राजेश कंवर ने बताया कि बाइक पर दो नही बल्कि 3 लोग थे। उनका तीसरा साथी घटना के बाद मौके से भाग निकला। जबकि बालको नगर पुलिस यही दावा कर रही है कि बाइक के पेड़ से टकराने के कारण घटना हुई है। एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हुआ है।
यह उठता है कि जब घटना में घायल युवक बाइक में 3 लोगों की उपस्थिति की बात कर रहा है तो पुलिस इस संख्या में कमी क्यो कर रही है। खबर यह भी है कि अज्ञात कारणों से इस मामले में दूसरी बाइक को दर्शाने की भरसक कोशिश की जा रही है। यह सब किस मकसद से किया जा रहा है, यह कुल मिलाकर पहेली ही है।