acn18.com रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा अभ्यर्थियों को उत्तर-पुस्तिका देखनी की सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत अब अभ्यर्थी परीक्षा देने के बाद उत्तर-पुस्तिकाएं देख सकेंगे। सुविधा शुरू करते हुए सीजीपीएससी ने वर्तमान में सात परीक्षाओं की उत्तर-पुस्तिकाएं विभागीय वेबसाइट पर डाली हैं। अभ्यर्थी इसे 30 दिनों तक देख सकते हैं।
जिन परीक्षाओं के उत्तर-पुस्तिका अपलोड किए गए हैं, उसमें सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा-2022, उप पुलिस अधीक्षक, खनि अधिकारी व सहायक भौमिकीविद, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, दंत शल्य चिकित्सक, सहायक क्षेत्रीय परिवहन व परिवहन उप निरीक्षक, निरीक्षक वाष्पयंत्र शामिल हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार उत्तर-पुस्तिकाएं अपलोड करने के 30 दिनों के भीतर ही उत्तर-पुस्तिकाएं देख सकेंगे। इसके बाद यह स्वत: ही हट जाएगा।
वन सेवा के 211 पदों के लिए साक्षात्कार स्थगित
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ वन सेवा (संयुक्त) परीक्षा के बाद चयनित अभ्यथियों का साक्षात्कार आठ से 21 अक्टूबर तक लिया जाना था लेकिन इसे अब स्थगित कर दिया गया है। लोक सेवा आयोग के अधिकारियों ने बताया कि साक्षात्कार की आगामी सूचना आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी। बता दें कि वन विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ वन सेवा के लिए 211 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसमें संयुक्त परीक्षा ली जा चुकी है। परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार व नियुक्ति की प्रक्रिया बाकी है।
दो दिवसीय इको बाल मेला 11 से
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की ओर से प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले तीन इको क्लब स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए मंडल ने दो दिवसीय इको बाल मेला व सर्वश्रेष्ठ इको क्लब चयन प्रतियोगिता 11 और 12 अक्टूबर को अग्रसेन धाम वीआइपी रोड में आयोजित की है। इसमें राज्य भर से जुटे इको क्लब के बच्चों को पर्यावरणीय शिक्षा दी जाएगी। भाषण, रचनात्मक लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता होगी। अगले दिन दोपहर तीन बजे से पुरस्कार वितरण समारोह होगा। इसमें आवास एवं पर्यावरण मंत्री मो. अकबर मुख्य अतिथि होंगे।