spot_img

हाथी के हमले से बाइक सवार दो युवक घायल ,बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत नवाडीह की घटना

Must Read

acn18.com कोरबा/ कोरबा जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा दिन हाथी के हमले से लोग शिकार हो रहे हैं कटघोरा वन परिक्षेत्र में 30 से 40 हाथियों के झुंड डेरा डाला है जहां किसानों की फसल बर्बाद करने के साथ ही हम लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।

- Advertisement -

यही हाल बालको वन परीक्षेत्र में भी है बालको रेंज के नवाडीह गांव के आसपास एक हाथी पिछले कई दिनों से विचरण कर रहा है इसे लेकर वन विभाग गांव के आसपास मुनादी करा दी है और लोगों को जंगल जाने से रोक नहीं लेकिन उसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे।

नावाडीह निवासी 35 वर्षीय शसेन्द्र खलखो और 25 वर्षीय अशोक तिग्गा हाथी के हमले से घायल हो गए दोनों रिश्तेदारी में मामा भांजे होते हैं।शसेन्द्र खलखो और अशोक तिग्गा बाइक में सवार होकर नवाडीह से भटगांव से जंगल के रास्ते राशन लेने गए हुए थे वापस लौटते समय नावाडीह जंगल के पास एक हाथी ने अचानक आमना सामना हो गया और हाथी ने चलती बाइक से पीछे बैठे शसेन्द्र खलखो को सूंड से उठाकर पटक दिया वही बाइक चला रहा युवक नीचे गिर पड़ा और जैसे तैसे जान बचाकर वहां से भाग निकला और घर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी दी।

शसेन्द्र की पत्नी रिंकी खलखो ने बताया कि जब उसका भांजा अशोक घर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी दी तक गांव वालों के साथ वह मौके पर पहुंची तो देखा कि शसेन्द्र बेहोशी की हालत में पढ़ा हुआ था वही बाइक चालू हालत नहीं पड़ी हुई थी हाथी वहां से निकलकर जंगल की ओर से आ रहा था फिर तत्काल घायल को निजी वाहन से जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज के लिए लेकर रवाना हूं जहां उसका उपचार जारी है।

शसेन्द्र की माने तो हाथी जब उस पर हमला किया उसके बाद उसने हाथी को देख कुछ समय के लिए पहले सांस रोक रखी थी हाथी मरा हुआ समझकर उस पर दोबारा हमला नहीं किया उसके बाद उसे कोई सुध नही है। हाथी के हमले से शसेन्द्र के सिर और हाथ पर गम्भीर चोंट आयी है।

बालको रेंजर संजय लकड़ा ने बताया कि नावाडीह गांव में हाथी के हमले से 2 लोग घायल हुए हैं जहां एक को गंभीर चोट आई है घटना मिलते ही मौके पर पहुंच घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और तत्कालिक सहायता राशि के लिए ₹5000 पीड़ित परिवार को दी गई है। गांव के आसपास ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है वही वन कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

हिमस्खलन यानी 1 अरब किलो बर्फ:इसमें दब गए उत्तराखंड के 41 लोग; ये होता क्या है

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -