acn18.com डोंगरगढ़ / शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र आस्था और भक्ति के साथ पूरा हो गया । देवी बमलेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में नवरात्रि की नवमी पर विधिवत पूजा अर्चना की गई । इसी दिन माता के ज्योत जवारों का विसर्जन भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया।
क्वार नवरात्र पर्व के दौरान मां बमलेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या देखने को मिली। और लगभग 20लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन लाभ लिया। .वही नीचे स्थित छोटी मां बमलेश्वरी मंदिर में जहां श्रद्धालुओं द्वारा 801 ज्योत प्रज्वलित कराए गए थे, जिसका विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में लगा नव दिनों का क्वार नवरात्र पर्व संपन्न हुआ। पर्व के अंतिम दिवस परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ जवारा का विसर्जन किया गया। यहां पर कई प्रकार की तस्वीर देखने को मिली। प्रतिष्ठित लोगों के साथ जनसामान्य की भागीदारी इस कार्यक्रम में दर्ज हुई।
समय के साथ डोंगरगढ़ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है और इसके विकास के लिए बहुत कुछ कार्य किये गए हैं। मंदिर की ख्याति का विस्तार होने से विभिन्न क्षेत्रों से लोगों की पहुंच यहां पर हो रही है।