spot_img

युवक की मौत का मामला सवालों के घेरे में ,रेलवे ट्रक पर मिली थी लाश ,पुलिस कर रही मामले की जांच

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा/ कोतवाली थानांतर्गत सीतामणी निवासी एक 29 वर्षीय युवक की मौत का मामला संदेह के घेरे में आ गया है। उरगा थानांतर्गत बरबसपुर रेलवे फाटक के पास उसका शव कटा हुआ पाया गया है जबकि घटना स्थन से कूछ दूर उसकी बाइक मिली है। परिजनों का कहना है,कि उसके साथ कुछ गलत हुआ होगा। वे चाहते हैं,कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच तो ताकी वास्तविकता सामने आ सके।

कोतवाली थानांतर्गत सीतामणी बस्ती में रहने वाला श्यामलाल चंद्रा का परिवार इस समय मातम में डूबा हुआ है। श्याम के छोटे भाई तीजराम की अचानक मौत हो जाने से पूरे परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 29 वर्षीय तीजराम की लाश बरबसपुर रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रेक पर कटी हुई पाई गई है। तीजराम की मौत को लेकर परिजनों ने संदेह जताया है। परिजनों का मानना है,कि उसकी मौत ट्रेन से कटने के कारण नहीं बल्की किसी और वजह से हुई है। मृतक के बड़े भाई ने बताया,कि पिछले दिनों वह दूध बांटने के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। एक डेयरी संचालक का फोन उनके पास आया था और उसने तीजराम की मौत होने की जानकारी दी थी। जांच पड़ताल के दौरान बात सामने आई है,कि मृतक के साथ कुछ और लोग भी थे,इस आधार पर उसकी हत्या किए जाने का संदेह जताया जा रहा है।

मृतक के परिजन चाहते है,कि तीजराम चंद्रा के मौत की निष्पक्ष तरीके से जांच हो ताकी सारी वास्तविकता सामने आ सके।
क्वांर नवरात्र का हुआ समापन ,कुंवारी कन्याओं को कराया गया भोज, भोग भंडारे का भी हुआ आयोजन

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएससी घोटाला : सोनवानी और गोयल को कोर्ट में किया गया पेश, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

acn18.com/  रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को सीबीआई की विशेष...

More Articles Like This

- Advertisement -