acn18.com रायपुर/ बारिश में भीगते हुए राहुल गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। अब इसे लेकर कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं हो रही हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है। साथ में मूणत ने खुद की बारिश में भीगते हुए तस्वीर भी लगाई, इसे लेकर अब कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है।
बारिश में भीगते हुई तस्वीर साझा करते हुए मूणत में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा- बारिश तो केवल तन भिगा सकती है, भारत माता के जयकारों से मन रोशन होना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के ऑफिशियल अकाउंट को इस तस्वीर के साथ टैग किया है। मूणत खुद को राहुल गांधी से बेहतर बताने का प्रयास करते इस तस्वीर में दिख रहे हैं।
कांग्रेस का जवाब
प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- दोनों का कोई साम्य नहीं, दोनों की तुलना बेमानी है। राहुल गांधी के समान भीगते हुए फोटो खिंचवाने से कोई राहुल नहीं हो जाएगा। उसके लिए त्याग समर्पण चाहिए । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सामने इनके सामान्य नेता मोदी बौने नजर आ रहे, तो मूणत की क्या बिसात। दोनों की विचारधारा और उद्देश्य में अंतर है। एक तरफ विद्वेष विध्वंस हैं, दूसरी तरफ सर्वधर्म समभाव को लेकर भारत जोड़ो यात्रा है ।
यहां से वायरल हुई फोटो
हाल ही में राहुल गांधी कर्नाटक के मैसूर पहुंचे थे। यहां शाम को भारी बारिश के बावजूद उन्होंने हजारों लोगों को संबोधित किया। राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी बारिश में भीगते हुए लोगों को संबोधित करने का वीडियो शेयर किया गया है। पोस्ट में वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि ‘भारत को एकजुट करने से, हमें कोई नहीं रोक सकता। भारत की आवाज़ उठाने से, हमें कोई नहीं रोक सकता। कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी, भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता।’ इसे बाद कांग्रेसियों ने जमकर तस्वीर को वायरल किया।