acn18.com कोरबा/ कोरबा के पोड़ी उपरोड़ ब्लाॅक में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरमिना में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए स्कूली छात्रों ने कोरबा-अंबिकापुर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। प्रभारी प्राचार्य व अतिथी व्याख्याता के रुप में पदस्थ उनकी पत्नी के खिलाफ शिकायत किए जाने पर छात्रों के साथ मारपीट की गई बस इसी बात को लेकर छात्र उग्र हो गए और उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।
पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम सिरमिना में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने कोरबा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। स्कूल में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर छात्र काफी आक्रोशित थे जिसकी शिकायत करने के बाद भी जब किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। दरअसर स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य और अतिथी व्याख्याता के रुप में पदस्थ उनकी पत्नी की उपस्थिती स्कूल में ना के बराबर होती है,जिसकी शिकायत कलेक्टर से करने पर स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के साथ जातीसूचक गाली गलौच करते हुए मारपीट की बस इसी वजह से गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन सड़क पर उतरकर अपना प्रदर्शन किया।
छात्रों के प्रदर्शन से कई घंटे तक मार्ग बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि कटघोरा एसडीओपी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाया तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ।