acn18.com कुसमुंडा / एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। खदान में मिट्टी अनलोड करने के दौरान एक ट्रक फिसलकर खाई की तरफ जाने लगा चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनिमत रही,कि ट्रक कुछ दूर जाकर फंस गया नहीं तो उसे 100 फिट नीचे खाई में गिरने से कोई नहीं बचा सकता था।
एसईसीएल की खदानों में हादसों का दौर एक बार फिर से शुरु हो गया है। सोमवार की दोपहर कुसमुंडा खदान में एक बड़ी घटना होने से टल गई। खदान में नियोजित ठेका कंपनी गोदावरी का एक ट्रक मिट्टी लोड कर उसे अनलोड करने गया हुआ था। मिट्टी अनलोड करने के दौरान फिसलकर वह खाई की तरफ जाने लगा,इस दौरान चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। दुर्घटना का सुखद पहलु यह रहा,कि ट्रक कुछ दूर जाकर फंस गया जिससे वह खाई में गिरने से बच गया। इस घटना में ठेका कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है क्योंकि मिट्टी लोडिंग से लेकर अनलोडिंग के कार्य में अलग से अधिकारी नियुक्त होता है लेकिन यहां पर ऐसा नहीं हुआ जिसके कारण हादसा होने से रह गया।
उपचुनाव 2022: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को होंगे मतदान, छह नवंबर को आएंगे नतीजे