acn18.com जांजगीर / जांजगीर चाम्पा जिले के शासकीय मिडिल स्कूल मुड़पार में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, मध्यान भोजन को लेकर स्कूल में शुरू हुआ विवाद पुलिस थाने के बाद अब कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच गया, स्कूली बच्चों ने कलेक्टरेट पहुंचकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।
पामगढ़ विकासखंड के ग्राम मुड़पार में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों ने शिक्षकों की कमी को लेकर कुछ दिन पहले चक्का जाम किया था, तब मध्यान भोजन भी सही ढंग से नहीं मिलने की शिकायत अधिकारियो से की गई थी, मध्यान्ह भोजन की शिकायत से नाराज स्व सहायता समूह से जुड़े एक शक्श ने बाद में एक छात्रा को मारने के लिए हाँथ उठा दिया, इसके बाद स्कूल में माहौल गरमा गया, स्कूल के बच्चे आक्रोशित होकर पामगढ़ थाना पहुंच गए और लिखित आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इससे नाराज बच्चे शनिवार को कलेक्टरेट पहुंच गए, बच्चों ने यहां भी अपनी शिकायत रखते हुए कार्रवाई की मांग की।
स्कूली छात्रों की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
देखिए वीडियो : उर्जाधानी भू-विस्थापित कल्याण समिती का प्रदर्शन,कोल परिवार के कार्य में प्राथमिकता देने की मांग