acn18.com पोड़ी उपरोड़ा/ जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत आने वाले पहुंचविहीन क्षेत्र में 108 की टीम ने पगडंडियों को पार कर एनेमिक पेशंट ( रक्त की कमी) की जान बचाने में संजीवनी की भूमिका निभाई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार ग्राम बीजाडाँड़ आश्रित ग्राम सुखाबहार पारा निवासी गीता बाई उम्र 31 वर्ष , पिता राम प्रसाद को रक्त श्राव और बीते कुछ दिनों से तेज बुखार आ रहा था। परिजनों ने स्थिति गंभीर होने पर इसकी सूचना 108 को दी गई। सूचना मिलते ही 108 के पायलट ललन राजवाड़े और ईएमटी जगन्नाथ साहू मरीज को लेने के लिए रवाना हुए। मुख्यमार्ग तनेरा पहुंचने के बाद 108 टीम के लिए चुनौती दोहरी हो गई। आगे का रास्ता दुर्गम और पहुँचविहीन था। ऐसे में 108 के दोनों स्टाफ ने स्ट्रेचर लेकर आगे 2 किलोमीटर तक गांव का रास्ता पैदल पार किया और मरीज को स्ट्रेचर पर लेकर वापस 2 किलोमीटर एम्बुलेंस तक आए। युवती की स्थिति गंभीर होने पर ईएमटी जगन्नाथ ने तुरंत इआरसीपी की मदद लेते हुए डॉ. सचिन से बात की और उनके सलाहनुसार गीता को ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ प्राथमिक उपचार करते हुए पीएचसी पसान लेकर आए। आपको बताते चलें कि पूर्व में भी 108 की टीम ने 19 सितम्बर को आमा टिकरा निवासी बुजुर्ग वृद्ध को भी 2 किलोमीटर तक पैदल लेकर आए थे।
जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे, पीठ की चोट की वजह से बाहर हुए