spot_img

*नेवसा में दो दिवसीय धनवार समाज का पूजा स्थापना एवं करम देव जागृति कार्यक्रम हुआ संपन्न*

Must Read

हरदीबाजारः- पाली ब्लॉक के ग्राम नेवसा में अखिल भारतीय आदिवासी धनवार (धनुहार) समाज संघ के द्वारा जय भारत माता पूजा स्थापना एवं करम देव जागृति कार्यक्रम का आयोजन 21 सितंबर को अतिथि स्वागत, देव पूजा ,भोजन भंडारा,सास्कृतिक कार्यक्रम,समाजिक उदबोधन,करमा,सुआ नृत्य की प्रस्तुति रात्रि को हुआ । वही कार्यक्रम का समापन 22 सितंबर को सुबह 11 बजे सम्पन्न हुआ । पहली बार क्षेत्र में धनुहार समाज के द्वारा इस तरह का आयोजन आयोजित की गई थी । जिसमें समाज से बड़ी संख्या में बच्चे,महिला पुरुष व बड़े बूजुर्ग पहुंचे हुऐ थे । सर्व प्रथम मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने श्री फल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्रधिकरण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर रहे । श्री कंवर ने धनुहार समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुऐ कहा कि समाज की एकजुटता दिखाती है कि समाज के लोगों में कितना भाईचारा, अपनापन है निश्चित ही धनुहार समाज आज पिछड़ा हुआ नही है कला हो,शिक्षा हो चाहे किसानी हो सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है जो आज के आयोजन ने बता दिया,साथ ही विधायक श्री कंवर ने समाज को संदेश देते हुऐ कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें, स्कूल भेजे व नशा पान से समाज व लोगों को दूर रहने को कहा । विशिष्ट अतिथि ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार पुष्पेंद्र शुक्ला, ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेश सरकार सभी प्रदेश वासियों को साथ लेकर चाहे गरीब हो या अमीरी के अंतर को मिटा कर आगे बढ रही है साथ चल रही है सभी का ख्याल रख रही है और विकास के नये सोपान गढ रही है । अन्य अतिथियों रामशरण कंवर, प्रेमचंद पटेल जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य श्रीमती भवानी राजेश राठौर,सरपंच धरम सिंह कंवर,उपसरपंच शिवलाल यादव,विनोद राठौर ,सत्या सिंह कंवर , विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को बारी- बारी से संबोधित किया । समाज के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर्मा नाच से किया गया साथ ही बच्चों व समाज के लोगों के द्वारा विविध कार्यक्रम कर अतिथियों का मन मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष विदेशी राम,उपाध्यक्ष रामसिंह धनुहार, कोषाध्यक्ष पवन सिंह,सचिव सुखसिंह धनुहार, गांव का बैंगा जोहन सिंह धनुहार,समाज संयोजक वेदलाल धनवासी,कार्तिक राम देशराज,महासचिव बाबू धनुहार,उपाध्यक्ष केराकछार राजकुमार देशराज,सचिव मनोज कुमार,सह सचिव श्रीमती तसीलीबाई,सहित श्रीमती सहोद्रा सहित बड़ी संख्या में समाज व ग्रामीण उपस्थित थे ।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -