रायपुर. दुर्ग-भिलाई समेत प्रदेश के कई जिलों में महादेव बुक, रेडी अन्ना 10 के नाम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह के सदस्यों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. शहर में सटोरियों के पकड़े जाने के बाद कई नई जानकारी निकलकर सामने आई है. जिसके बाद पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ जांच तेज कर दी है. ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह के साथ किन-किन लोगों का कनेक्शन था, अब इसकी तफ्तीश की जा रही है. पुलिस के अनुसार ऑनलाइन सट्टे का गिरोह पूरे राज्य में अपना काला कारोबार बिछाने की फिराक में है. जिसके चलते धीरे-धीरे बेमेतरा, राजनांदगांव, बिलासपुर समेत कई जिलों के लोगो को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा था. हालांकि कार्रवाई के बाद पुलिस के हाथों सट्टा संचालन करने वालों के बारे में कई नई जानकारियां मिली है. पुलिस अब इस आधार पर तफ्तीश कर रही है.
गौरतबल है कि बीते दिनों रायपुर और भिलाई में दबिश देकर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग का संचालन करने वालों के ठिकानों पर कार्रवाई की है. इस पूरी कार्रवाई में रायपुर से 23 और उनकी निशानदेही में भिलाई से 2 आरोपी दबोचे गए. लेकिन पुलिस अब कई सटोरियों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर उनकी तलाश में जुट गई है. दरअसल, गिरफ्तार अरोपियों के मोबाईल फोन, लैपटॉप और अन्य उपकरणों से पुलिस को दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल नंबर ऐसे मिले हैं, जो इंडिया के है तो, लेकिन वो मोबाइल नंबर दुबई के अलावा अन्य कई राज्यों में रोमिंग है. जिसकी सूची पुलिस ने अब तैयार कर ली है.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक दुबई में बीते दिनों सक्सेस पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में फिल्मी सितारों के साथ-साथ देशभर के नामी लोग शामिल हुए थे. छत्तीसगढ़ पुलिस के सूत्र बताते है कि प्रदेशभर से बड़ी संख्या में सटोरिए, अधिकारी और नामचीन लोग शामिल हुए थे. हालांकि पुलिस के हाथों कई नाम पहुंच चुके है. जिनकी जानकारी अंदरूनी तरीके से खंगाली जा रही है. कई संदिग्धों के ट्रेवल्स हिस्ट्री समेत अन्य चीजों पर तफ्तीश की जा रही है.