spot_img

हाथ में गन लेकर बैंक लूटने पहुंचा साधु:बेटी की पढ़ाई के लिए लोन न मिलने से नाराज था

Must Read

तमिलनाडु में एक साधु हाथ में गन लेकर बैंक में पहुंच गया और स्टाफ को बैंक लूटने की धमकी दी। बेटी की पढ़ाई के लिए लोन न मिलने से नाराज साधु ने इस घटना का फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट भी किया। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

- Advertisement -

यह घटना तमिलनाडु के तिरुवरूर की है। साधु की पहचान थिरुमलाई स्वामी के रूप में हुई है, जो तिरुवरूर जिले के मूलंगुडी गांव में ईदी-मिनाल (थंडर एंड स्टॉर्म) संगमम चलाता है। उसकी बेटी चीन से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। साधु उसकी पढ़ाई के लिए ही लोन लेने सिटी यूनियन बैंक पहुंचा था, लेकिन वहां स्टाफ ने उनसे लोन के बदले प्रोपर्टी के पेपर मांगे।

इस पर साधु ने पूछा कि जब बैंक को पैसा ब्याज के साथ वापस मिल ही रहा है, तो प्रोपर्टी के पेपर क्यों मांगे जा रहे हैं। अधिकारी नहीं माने और लोग देने से मना कर दिया। साधु को वापस आना पड़ा। इसके बाद साधु घर गया और राइफल लेकर वापस बैंक पहुंच गया। इसे देखकर सभी हैरान रह गए। साधु ने पहले अधिकारियों के सामने स्मोक किया, फिर राइफल दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया।

साधु स्टाफ से कहने लगा कि उन्होंने लोन देने से इनकार किया है, इसलिए वह बैंक लूटने आया है। इसके बाद थिरुमलाई ने फोन निकाला और घटना का फेसबुक लाइव भी किया। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पहुंची टीम ने साधु को गिरफ्तार कर लिया।

कोयम्बटूर में बैंक में बंदूक लेकर पहुंचा शख्स
इससे पहले साल 2019 में कोयम्बटूर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जब लोन नहीं मिलने से नाराज एक शख्स बैंक में बंदूक लेकर पहुंच गया था। उसने मैनेजर से मारपीट भी की थी। हालांकि, इसके बाद उसे पकड़ लिया गया था।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -