भरत सिंह चौहान : जांजगीर-चांपा जिले में महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने अपने ही सुपरवाइजर के विरुद्ध कलेक्टर से शिकायत की है, और उसके स्थानांतरण की भी मांग की है।
यह पूरा मामला बलौदा ब्लाक के ग्राम सिवनी का है जहाँ की आंगन कार्यकर्ताओं ने सेक्टर में पदस्थ सुपरवाइजर गरिमा शर्मा के विरुद्ध अश्लील गाली गलौज करने का आरोप लगाया है साथ ही एकजुटता दिखाते हुए इसकी शिकायत जिले के कलेक्टर से की है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया है कि सुपरवाइजर द्वारा विभिन्न चीजों के लिए कमीशन मांगा जाता है साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है इन सब से परेशान हैं होकर वो शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची हुई थी उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात करते हुए इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है, कलेक्टर ने भी इस मामले उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर चक्का जाम करने की भी चेतावनी प्रशासन को दी है।