spot_img

यूट्यूबर ने अयोध्या में बनाया CM योगी का मंदिर:तीर-धनुष वाली योगी की मूर्ति की सुबह-शाम होती है पूजा; मंदिर की लागत 8.56 लाख

Must Read

उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में भरतकुंड के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाया गया है। मौर्या का पुरवा गांव के निवासी प्रभाकर मौर्य (32) ने 8.56 लाख रुपए की लागत से यह बनवाया है। इसमें योगी को राम के अवतार में दिखाया गया है। मूर्ति के हाथ में धनुष और तीर भी थमाया गया है। यहां रोज सुबह-शाम पूजा-आरती भी होती है।

- Advertisement -

प्रभाकर यूट्यूबर हैं और योगी के समर्थन में अब तक 500 से ज्यादा गाने गा चुके हैं। मंदिर में स्थापित मूर्ति राजस्थान से विशेष ऑर्डर देकर बनवाई गई है। प्रभाकर मानते हैं कि योगी राम और कृष्ण के अवतार हैं। इसलिए वे सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं। प्रभाकर के लिए वे किसी भगवान से कम नहीं हैं।

भरतकुंड के पास मौर्या का पुरवा गांव में योगी समर्थक की ओर से बनाया गया CM योगी का मंदिर।
भरतकुंड के पास मौर्या का पुरवा गांव में योगी समर्थक की ओर से बनाया गया CM योगी का मंदिर।

चैनल के पैसे से मंदिर का कराया निर्माण
प्रभाकर का कहना है कि उनके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख 52 हजार फॉलोअर्स हैं। इस पर 500 वीडियो अपलोड हो चुके हैं। चैनल से होने वाली कमाई से ही मंदिर का निर्माण किया गया है। खेत में बनाए गए इस मंदिर पर अब तक 8 लाख 56 हजार रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

प्रभाकर ने बताया कि मंदिर के निर्माण के समय गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया था, लेकिन पिता जगन्नाथ मौर्या का उनको पूरा समर्थन मिला। प्रभाकर मौर्या चार भाइयों में तीसरे हैं। उनकी दो बहनें हैं। पिता खेती करते हैं।

राजस्थान में जयपुर से फाइबर की मूर्ति बनवाई
प्रभाकर बनाते हैं कि मंदिर में स्थापित योगी आदित्यनाथ की मूर्ति फाइबर की है। यह ऑर्डर देकर जयपुर से बनवाई गई है। पांच फीट चार इंच ऊंची इस मूर्ति की कीमत करीब 49 हजार रुपए है।

मंदिर में योगी की आरती उतारते प्रभाकर मौर्य।
मंदिर में योगी की आरती उतारते प्रभाकर मौर्य।

राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद योगी का बनाया मंदिर
प्रभाकर मौर्या ने भास्कर से बातचीत में कहा, ‘मैंने 2015 में संकल्प लिया था कि जो अयोध्या में राम मंदिर बनवाएगा, उसका मंदिर बनाकर रोज उसकी पूजा करूंगा। इसलिए 2016 में मैंने एक भजन गाया था, रामलला का अयोध्या में मंदिर बनाएंगे… इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर के निर्माण को लेकर फैसला आया। अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। संकल्प पूरा होने पर मैंने योगी का मंदिर बनवाया है।’

ये तस्वीर साल 2018 की है। प्रभाकर मौर्य ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। CM योगी ने उन्हें सम्मानित किया था।
ये तस्वीर साल 2018 की है। प्रभाकर मौर्य ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। CM योगी ने उन्हें सम्मानित किया था।

पहले गांव में रामायण और जागरण में गाते थे प्रभाकर
प्रभाकर मौर्य एक गायक हैं। उनका प्रभाकर मौर्या अयोध्या के नाम से यूट्यूब चैनल है। पिता जगन्नाथ बताते हैं, ‘प्रभाकर पढ़ाई के समय से ही भजन गाने लगा था। पहले तो वह गांव में रामायण और जागरण में गाना गाता था। बाद में खुद का यूट्यूब चैनल खोल दिया। प्रभाकर ने घर की आर्थिक तंगी के कारण 12वीं तक ही पढ़ाई की है। इसके बार उसने भजन गायन में अपना कैरियर बना लिया।’

प्रभाकर बताते हैं कि 2010 में यूट्यूब पर गाना अपलोड किया था, उसे काफी लोगों ने देखा और उसकी सराहना की। इसके बाद भजन गाने का यह सिलसिला चलता रहा। उन्होंने बताया कि एक हजार से अधिक भजन वह गा चुके हैं। योगी आदित्यनाथ के समर्थन में 500 से अधिक गाने गा चुके हैं।

ये तस्वीर साल 2021 की है। प्रभाकर ने CM से मुलाकात की तो उनके कामों की योगी ने सराहना की।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री ने किया जननायकों के अमूल्य योगदान पर आधारित शौर्याजंलि कैलेण्डर और एटलस का विमोचन

Acn18.com/ रायपुर  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर...

More Articles Like This

- Advertisement -