कोरबा में एक ग्रामीण अपने तीन पालतू कुत्तों को लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गया और चिकित्सकों से कुत्तों को कोरोना का टीका लगाने की जिद करने लगा। इस बात से इनकार किए जाने से ग्रामीण को गुस्सा आ गया और उसने स्वास्थ्य कर्मियों से विवाद करते हुए हाथापाई करने पर उतारू हो गया।
…जब पालतू कुत्तों को कोविड वैक्सीन लगवाने पहुंचा युवक, VIDEO:बोला-मेरे शेरू, टॉमी, मोती को भी लगा दो; समझाने पर गालियां देते हुए की मारपीट pic.twitter.com/h3MTSn10sB
— acn18.com (@acn18news) September 18, 2022
जिले में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। इसी कड़ी में बाल्को थाना क्षेत्र के अजगरबहार गांव में संचालित स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया जा रहा था। इसी दौरान पास के गांव में रहने वाला रामायण सिंह मंझवार अपने तीन पालतू कुत्तों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया। चिकित्सकों की माने तो रामायण सिंह शराब के नशे में धुत था और वह अपने पालतू कुत्तों को कोरोना का टीका लगाने की जिद करने लगा। अस्पताल में मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उसे समझाइश देने का प्रयास किया। इस बांटने नाराज नारायण सिंह हाथापाई करने पर उतारू हो गया। करीब आधे घंटे तक अस्पताल में ड्रामा चलता रहा। ग्रामीण की हरकत से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण बंद कर अस्पताल के बाहर ही धरने पर बैठ गए और सुरक्षा की मांग करने लगे।पुलिस में भी मामले की शिकायत की गई है